Pandit Pradeep Mishra changed the tradition of Nabi Holi, which has been going on for years, into Mahadev's Holi.
Pandit Pradeep Mishra changed the tradition of Nawabi Holi: सीहोर। वर्षो से चली आ रही नबाबी होली की परंपरा को पंडित प्रदीपमिश्रा ने महादेव की होली में बदल दिया। महादेव की होली के रूप में नगर के प्रशिद्ध महादेव मंदिर से शरू हुआ होली का चल समारोह मुख्य मार्ग से होकर मनकामनेश्वर मंदिर पर समाप्त होगा। इस असवर पर पंडित प्रदीप मिश्रा नगर के पाँच प्रचीन महादेव मंदिर में जाकरअष्टगंध का जलआभिषेक करेंगे।
नगरपालिका के चमत्कारेश्वर मंदिर में शिवलिंग पर चंदन जल अर्पण के साथ महादेव की होली शुरू हुई। बा दें कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने वर्ष 2022 से प्रारंभ महादेसव की होली करवाई थी। महादेव की होली खेलने के लिए पंडित मिश्रा के अनुयायी प्रदेश और देशभर से आये हुए हैं। नगर के पांच शिव मंदिर में जाकर होगी समाप्त , केवल गुलाल और चंदन पानी से महादेव की होली खेली जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें