Sehore News: सीहोर में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, बस से कूदकर की ऐसी हरकत, पुलिस बुलानी पड़ी…

सीहोर जिला अस्पताल के सामने उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक युवक बस के आगे अचानक कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 12:27 PM IST

Sehore News

HIGHLIGHTS
  • सीहोर जिला अस्पताल के सामने युवक का आत्महत्या का प्रयास
  • बस चालक की सजगता से युवक की जान बची
  • पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की

Sehore News: सीहोर जिला अस्पताल के सामने उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक युवक बस के आगे अचानक कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। बस चालक की सजगता से बस युवक के नीचे आने से पहले रुक गई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

क्या है पूरा मामला ?

ग्राम खेड़ी के संतोष प्रजापति जो कि जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था, अस्पताल के वार्ड से निकलकर अचानक अस्पताल चौराहे पर आ गया और वहां से गुजर रही बस के सामने आत्महत्या के उद्देश्य से कूद गया। बस चालक की तत्परता से बस समय पर रुक गई और युवक की जान बच गई।

Sehore News: इस घटना के बाद चौराहे पर भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने युवक के साथ मारपीट कर दी। पूछने पर युवक ने बताया कि वह घरवालों से परेशान है और मरना चाहता है।

जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें अस्पताल बुलाया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया और इसके पीछे क्या कारण हैं।

read more: Free Fire Max Codes Today: गेम में मचाइए धमाल! 2 अक्टूबर के एक्सक्लूसिव Free Fire Max रिडीम कोड्स का उठाएं फुल फायदा 

read more: New Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि, देश के लिए उनके योगदान को किया याद…

युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया?

युवक ने बताया कि वह घरवालों से परेशान था और मरना चाहता था।

बस चालक की भूमिका क्या थी?

बस चालक की सजगता से बस युवक के नीचे आने से पहले रुक गई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।