Sehore VIT University: कॉलेज में 4000 छात्रों का बवाल, वाहनों में आगजनी और तोड़फोड! कैंपस में इस वजह से मचाया तांडव, वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी बस भी फूंके

Sehore VIT University: कॉलेज में 4000 छात्रों का बवाल, वाहनों में आगजनी और तोड़फोड! कैंपस में इस वजह से मचाया तांडव, वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी बस भी फूंके

  • Reported By: Kavi Chhokar

    ,
  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 12:19 PM IST

Sehore VIT University/Image Sourec: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 1. आष्टा वीआईटी कॉलेज में छात्रों का बवाल
  • खराब भोजन-पानी से 4 छात्रों की मौत का आरोप
  • 4000 छात्र उग्र प्रदर्शन में जुटे

सीहोर: Sehore VIT University: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में मंगलवार देर रात छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया। कॉलेज परिसर में लगभग 4,000 छात्रों ने भोजन और पानी की गुणवत्ता, तथा अन्य समस्याओं को लेकर जोरदार विरोध किया।

वीआईटी कॉलेज में छात्रों का बवाल (Sehore MP news)

Sehore VIT University:  प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी की एक बस में आग लगा दी। छात्रों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से यूनिवर्सिटी परिसर में पीलिया फैला हुआ है और प्रशासन उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की उपेक्षा कर रहा है। छात्रों के अनुसार अब तक पीलिया से 4 छात्र की मौत हो चुकी है और दर्जनों छात्र बीमार हैं। छात्रों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से खराब गुणवत्ता वाला भोजन और पानी दिया जा रहा था। शिकायतों के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उन्होंने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया और परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई।

खराब भोजन ने छात्रों को किया आगबबूला (Sehore student protest)

Sehore VIT University: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आष्टा समेत आसपास के थानों से पुलिस बल तुरंत मौके पर भेजा गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें

“सीहोर वेल्लोर यूनिवर्सिटी छात्र प्रदर्शन” की वजह क्या थी?

प्रदर्शन का मुख्य कारण भोजन और पानी की खराब गुणवत्ता, स्वास्थ्य समस्याएँ और प्रशासन की अनदेखी थी। छात्रों ने इन मुद्दों को लेकर जोरदार विरोध किया।

“सीहोर आष्टा यूनिवर्सिटी हिंसा” में क्या हुआ?

छात्रों ने वाइस चांसलर की कार और यूनिवर्सिटी की बस में आग लगा दी और परिसर में तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रही।

“सीहोर छात्रों का प्रदर्शन” का प्रशासन ने क्या समाधान किया?

प्रशासन ने छात्रों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया, साथ ही सुरक्षा और स्वास्थ्य पर निगरानी बढ़ाने का कदम उठाया।