India Live Breaking News 8 June 2023
सिहोर। सिहोर में बीते 24 घंटे से ढाई साल की बच्ची सृष्टि को बोरवेल से निकालने की कोशिश की जा रही थी। सृष्टि बीते दिन खेलते हुए बोरवेल में गिर गई थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची 100 फीट की गहराई में फंसी हुई थी। जिसे हुक के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा था लेकिन कपड़ा फटने से हुक से छूट गई और वह अब नीचे करीब 150 फीट की गहराई में जा गिरी है। बच्ची को निकालने के लिए फिर से खुदाई शुरू की गई है, आधा दर्जन पोकलेंड, JCB से तेजी से खुदाई जारी है। अब 150 फीट खुदाई कर टनल के जरिए निकलने की कोशिश की जाएगी।
कल इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ, पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुट गए थे, करीब 24 घंटे बाद जब खुदाई के बाद सफलता नहीं मिली तो हुक से फंसाकर निकालने का प्रयास किया गया। खुदाई के दौरान हो रहे वाइव्रेशन की वजह से सृष्टि और नीचे की ओर जा रही थी जिसके बाद खुदाई रोक दी गई थी। बच्ची को परिजनों को बुलाया गया था और उन्हे इस बात की जानकारी दी गई थी।
इसके पहले सीहोर के बड़ी मुंगावली के बोरवेल में फंसी सृष्टि कुशवाह के पिता राहुल कुशवाह ने मीडिया से कहा कि सृष्टि लगभग 1:30 बजे खेलते वक्त बोरवेल में गिरी। लगभग दो-तीन महीने पहले पड़ोसी ने बोरवेल खुदवाया था। पिता ने बताया कि घर की इकलौती बेटी है सृष्टि। सीहोर एसडीएम ने अमन मिश्रा ने बोरवेल में फंसी बच्ची को लेकर बताया था कि पूरा प्रशासन दल-बल के साथ मौके पर है। 1-1:30 बजे घटना की जानकारी मिली है।
read more गर्मी की छुट्टियां खत्म, इस दिन से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल, विभाग ने शुरू की तैयारियां