10 acres of wheat crop burnt to ashes due to spread of fire during burning of palari
सिवनी। गेहूं के खड़ी फसल में आज दोपहर आग लगने की हुई घटना से किसान की मेहनत में पानी फिर गया। पूरा मामला सिवनी जिले के पास कानीबाड़ा थाने का है, जहां पर खेत में खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे 10 एकड़ का लगभग फसल जलकर खाक हो गई।
खेत में लगी आग का कारण बताया जा रहा है कि कुछ किसानों द्वारा पराली जलाई गई थी, जिसके चलते आजू-बाजू की खेत के फसल में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंची और पुलिस प्रशासन भी वहां पहुंचा, लेकिन बाद में आग पर पूरे तरह से काबू कर लिया गया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें