Congress MLA Arjun Singh Kakodia's video making paan goes viral
This browser does not support the video element.
Congress MLA Arjun Singh’s video went viral: सिवनी। मध्यप्रदेश के लिए ये साल बहुत अहम है, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी योजनाओं पर काम कर रही हैं। वहीं, वोटर्स के बीच अपनी पकड़ बनाने के लिए स्थानीय नेता और मौजूदा विधायक भी एक्टिव हो गए हैं। इसी बीच कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया पान बनाते हुए नजर आ रहे हैं। जिला सिवनी के बरघाट विधानसभा से विधायक (Congress MLA Arjun Singh) जनसंपर्क के दौरान एक पान की दुकान पहुंचे। विधायक जी (Congress MLA Arjun Singh) पान की दुकान में अपने हाथों से पान बनाते हुए नजर आए और बाद में अपने ही कार्यकर्ताओं को अपने ही हाथों से पान खिलाते हुए देखे।
यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि कांग्रेस विधायक (Congress MLA Arjun Singh) आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले भी उनके डांस का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वो जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आए थे। IBC24 से अंकित रजक की रिपोर्ट