Seoni News
सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने 20 हज़ार की रिश्वत लेने वाले सरपंच को धर दबोचा है। जानकरी के अनुसार पूरा मामला ग्राम पंचायत धनोरा का है। गांव के सरपंच ने ग्रामीण से मकान बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
Seoni News : दरअसल ग्रामीण राधेशयाम बंजारा ने आबादी की ज़मीन पर मकान निर्माण शुरू किया था। इस बात पर सरपंच ने आपत्ति जताई थी और मकान निर्माण की अनुमति देने के लिए 20 हज़ार रुपये की मांग की थी।
इस पूरी घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने दर्ज करवाई थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले की जांच की और इसी के साथ लोकायुक्त टीम ने आज सरपंच को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा हैं । इस पूरे मामले में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।