Seoni News : पैसे दोगे तभी दूंगा घर बनाने की अनुमति’… रिश्वत लेते सरपंच को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार, ग्रामीण से मांगे थे इतने रुपए

सिवनी जिले की धनोरा पंचायत में लोकायुक्त टीम ने सरपंच को ₹20,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। सरपंच ने ग्रामीण से मकान निर्माण की अनुमति देने के बदले रिश्वत मांगी थी।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 07:29 PM IST

Seoni News

HIGHLIGHTS
  • धनोरा पंचायत का सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मकान निर्माण की अनुमति के बदले मांगी थी रिश्वत
  • लोकायुक्त की त्वरित कार्रवाई

सिवनी : मध्यप्रदेश के सिवनी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने 20 हज़ार की रिश्वत लेने वाले सरपंच को धर दबोचा है। जानकरी के अनुसार पूरा मामला ग्राम पंचायत धनोरा का है। गांव के सरपंच ने ग्रामीण से मकान बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
Seoni News : दरअसल ग्रामीण राधेशयाम बंजारा ने आबादी की ज़मीन पर मकान निर्माण शुरू किया था। इस बात पर सरपंच ने आपत्ति जताई थी और मकान निर्माण की अनुमति देने के लिए 20 हज़ार रुपये की मांग की थी।
इस पूरी घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने दर्ज करवाई थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने इस पूरे मामले की जांच की और इसी के साथ लोकायुक्त टीम ने आज सरपंच को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा हैं । इस पूरे मामले में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।

इन्हें भी पढ़ें : –

यह रिश्वतखोरी का मामला कहाँ का है?

यह मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की ग्राम पंचायत धनोरा का है।

सरपंच ने रिश्वत क्यों मांगी थी?

सरपंच ने ग्रामीण राधेश्याम बंजारा से मकान निर्माण की अनुमति देने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत मांगी थी।

सरपंच के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है?

लोकायुक्त टीम ने सरपंच को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा और गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।