Video of MLA Arjun Singh Kakodia dancing in tribal fair is going viral
सिवनी। जिले के बरघाट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया ने आदिवासी मेले में जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक कलाकारों के साथ ताल पर ताल मिलाते दिख रहे हैं। बता दें कि कुरई के बरेलीपार गांव में आदिवासी मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान विधायक डांस करते नजर आए।
IBC24 से से अंकित रजक की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें