Shahdol News MP: कुएं में गिरा युवक 48 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा, मजदूरों ने सुनी चीख और कर दिया चमत्कार
कुएं में गिरा युवक 48 घंटे तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा...Shahdol News MP: A young man fell into a well and struggled for life and death
Shahdol News MP | Image Source | IBC24
- शहडोल- 48 घंटे से कुएं में फंसा था युवक,
- युवक की मजदूरों ने सुनी चीख,
- प्रशासन को फिर चला रेस्क्यू ऑपरेशन,
शहडोल: Shahdol News MP: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी मंदिर के पास स्थित एक सुनसान इलाके में बने पुराने कुएं से एक युवक को 48 घंटे बाद सकुशल बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन से भूखा-प्यासा उसी कुएं में फंसा हुआ था और दर्द से कराहते हुए लगातार मदद की गुहार लगा रहा था लेकिन सुनसान इलाका होने के कारण किसी को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी।
Shahdol News MP: घटना बुधवार दोपहर की है जब रेलवे लाइन पर काम कर रहे मजदूरों को अचानक किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज की दिशा में बढ़ने पर मजदूरों ने हनुमान घाटी मंदिर के पास स्थित उस पुराने कुएं में झाँक कर देखा जहाँ एक युवक पानी में फंसा हुआ मदद के लिए पुकार रहा था।
Shahdol News MP: मजदूरों ने तत्काल शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला गया। जब युवक को बाहर निकाला गया तब वह अचेत अवस्था में था। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।

Facebook



