Shahdol News: रात के सन्नाटे में बस्ती में घूमते दिखाई दिए तीन भालू, नजारा देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं, आप भी देखिए वीडियो…

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दक्षिण वन मंडल के जैतपुर वन रेंज के बैराग गांव से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें भालू अपने बच्चों के साथ बस्ती के पास रात में घूमते नजर आए।

Shahdol News: रात के सन्नाटे में बस्ती में घूमते दिखाई दिए तीन भालू, नजारा देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं, आप भी देखिए वीडियो…

shahdol news/ image source: IBC24

Modified Date: November 16, 2025 / 02:04 pm IST
Published Date: November 16, 2025 2:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शहडोल जिले के बैराग गांव में तीन भालू अपने बच्चों के साथ बस्ती के पास घूमते नजर आए।
  • वायरल वीडियो में भालू और चार पहिया वाहन चालक एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं।
  • ठंड के मौसम में भालुओं का बस्तियों के पास घूमना आम माना जाता है।

Shahdol News: शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दक्षिण वन मंडल के जैतपुर वन रेंज के बैराग गांव से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें भालू अपने बच्चों के साथ बस्ती के पास रात में घूमते नजर आए। इस वीडियो को किसी ग्रामीण ने कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बच्चों के साथ दिखा भालू

Shahdol News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन भालू बच्चों के साथ रात के अंधेरे में बस्ती के आस-पास टहल रहे हैं। वीडियो में चार पहिया वाहन चालक भी दिखाई दे रहा है, जो वाहन को धीरे-धीरे भालुओं के पीछे लेकर चल रहा है, जबकि भालू दौड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस दृश्य ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।

वन विभाग के अधिकारियों ने क्या बताया ?

Shahdol News: स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में भालुओं का बस्तियों के आसपास घूमना आम देखा जाता है। इसके पीछे मुख्य कारण भोजन की तलाश और ठंड से बचने की प्रवृत्ति है। हालांकि, भालुओं के अचानक बस्ती में आने से ग्रामीण सतर्क हैं और उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि भालुओं के पास न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-

Durg News: गांव में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बनाया शिकार, मासूम की हालत देख कांप जाएगी आपकी रूह

BSNL के सुपर प्लान से उड़ी Jio-Airtel की नींद, सिर्फ 225 रुपये के रिचार्ज से पूरे माह हो जाएंगे फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा भरपूर डाटा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।