Shahdol News: रात के सन्नाटे में बस्ती में घूमते दिखाई दिए तीन भालू, नजारा देख ग्रामीणों की सांसें थम गईं, आप भी देखिए वीडियो…
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दक्षिण वन मंडल के जैतपुर वन रेंज के बैराग गांव से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें भालू अपने बच्चों के साथ बस्ती के पास रात में घूमते नजर आए।
shahdol news/ image source: IBC24
- शहडोल जिले के बैराग गांव में तीन भालू अपने बच्चों के साथ बस्ती के पास घूमते नजर आए।
- वायरल वीडियो में भालू और चार पहिया वाहन चालक एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं।
- ठंड के मौसम में भालुओं का बस्तियों के पास घूमना आम माना जाता है।
Shahdol News: शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के दक्षिण वन मंडल के जैतपुर वन रेंज के बैराग गांव से एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें भालू अपने बच्चों के साथ बस्ती के पास रात में घूमते नजर आए। इस वीडियो को किसी ग्रामीण ने कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बच्चों के साथ दिखा भालू
Shahdol News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन भालू बच्चों के साथ रात के अंधेरे में बस्ती के आस-पास टहल रहे हैं। वीडियो में चार पहिया वाहन चालक भी दिखाई दे रहा है, जो वाहन को धीरे-धीरे भालुओं के पीछे लेकर चल रहा है, जबकि भालू दौड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस दृश्य ने ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने क्या बताया ?
Shahdol News: स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में भालुओं का बस्तियों के आसपास घूमना आम देखा जाता है। इसके पीछे मुख्य कारण भोजन की तलाश और ठंड से बचने की प्रवृत्ति है। हालांकि, भालुओं के अचानक बस्ती में आने से ग्रामीण सतर्क हैं और उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि भालुओं के पास न जाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Facebook



