Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,Shahdol Treasure Discovery | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
शहडोल: Shahdol Treasure Discovery: जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के खाम्हा गांव में मकान की खुदाई के दौरान उस वक्त सनसनी फैल गई जब मजदूरों को मिट्टी के बर्तन में मध्यकालीन युग के सोने और चांदी के सिक्के मिले। मामला शिक्षक पूरन सिंह के पुराने कच्चे मकान को तोड़कर नए निर्माण के लिए कॉलम की खुदाई के दौरान सामने आया।
Shahdol Treasure Discovery: खुदाई कर रहे तीन मजदूरों को मिट्टी में दबा एक बर्तन मिला जिसमें सोने और चांदी के कई प्राचीन सिक्के भरे हुए थे। मजदूरों ने मकान मालिक को बिना बताए आपस में सिक्के बांट लिए। हालांकि बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद हो गया जिसके बाद मामला पूरन सिंह तक पहुंचा।
Shahdol Treasure Discovery: मकान मालिक ने तुरंत गोहपारू थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों मजदूरों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मजदूरों के कब्जे से 2 सोने और 51 चांदी के सिक्के बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर सिक्कों को जब्त कर लिया है।
Shahdol Treasure Discovery: प्रारंभिक जांच में ये सिक्के मध्यकालीन युग के बताए जा रहे हैं। पुरातत्व विभाग को सूचना दी गई है और सिक्कों की ऐतिहासिक व मौद्रिक जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि जमीन के नीचे और भी कुछ मूल्यवान वस्तुएं दबी हो सकती हैं।