Bank Employee Committed Suicide: “जिंदगी से परेशान हूं, पिता का ध्यान रखना…”, बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुला दर्दनाक राज

जिंदगी से परेशान हूं, पिता का ध्यान रखना…”, बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...Bank Employee Committed Suicide: “I am fed up with

Bank Employee Committed Suicide: “जिंदगी से परेशान हूं, पिता का ध्यान रखना…”, बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुला दर्दनाक राज

Bank Employee Committed Suicide | Image Source | IBC24

Modified Date: June 10, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: June 10, 2025 9:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शाजापुर- बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
  • मृतक की पहचान 32 वर्षीय रविंद्र त्रिवेदी के रूप में हुई,
  • ICICI बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत थे,

शाजापुर: शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रविंद्र त्रिवेदी के रूप में हुई है जो ICICI बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत थे।

Read More : Jabalpur News: अब कचरा फैलाना पड़ेगा महंगा… 1 हजार से एक लाख तक भारी जुर्माना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम मंजूर, जानिए पूरी खबर

आत्महत्या के कारण मौके से मिले सुसाइड नोट में रविंद्र ने लिखा कि वह जिंदगी से परेशान हो गया है और इसलिए यह कदम उठा रहा है। उन्होंने अपने परिवार से पिता का ध्यान रखने और किसी को परेशान न करने का अनुरोध किया है। रविंद्र की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनका एक छह महीने का बेटा है। वह चार बहनों के एकमात्र भाई थे उनके पिता हरिश्चंद्र त्रिवेदी किले स्थित एक मंदिर में पुजारी हैं। घटना की सूचना शाम 4-5 बजे के बीच मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

 ⁠

Read More : MP Police Constable Bharti Scam: 8-10 लाख में होता था फिंगरप्रिंट क्लोनिंग का सौदा… गिरोह के 4 और सदस्य गिरफ्तार, पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला उजागर

थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रविंद्र के पिता ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे कथा से लौटकर सो गए थे। करीब 3 बजे उनकी बहू के रोने की आवाज सुनकर वह नीचे आए और रविंद्र को फंदे पर लटका पाया।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।