Bank Employee Committed Suicide: “जिंदगी से परेशान हूं, पिता का ध्यान रखना…”, बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुला दर्दनाक राज
जिंदगी से परेशान हूं, पिता का ध्यान रखना…”, बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...Bank Employee Committed Suicide: “I am fed up with
Bank Employee Committed Suicide | Image Source | IBC24
- शाजापुर- बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,
- मृतक की पहचान 32 वर्षीय रविंद्र त्रिवेदी के रूप में हुई,
- ICICI बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत थे,
शाजापुर: शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रविंद्र त्रिवेदी के रूप में हुई है जो ICICI बैंक में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत थे।
आत्महत्या के कारण मौके से मिले सुसाइड नोट में रविंद्र ने लिखा कि वह जिंदगी से परेशान हो गया है और इसलिए यह कदम उठा रहा है। उन्होंने अपने परिवार से पिता का ध्यान रखने और किसी को परेशान न करने का अनुरोध किया है। रविंद्र की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनका एक छह महीने का बेटा है। वह चार बहनों के एकमात्र भाई थे उनके पिता हरिश्चंद्र त्रिवेदी किले स्थित एक मंदिर में पुजारी हैं। घटना की सूचना शाम 4-5 बजे के बीच मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। रविंद्र के पिता ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे कथा से लौटकर सो गए थे। करीब 3 बजे उनकी बहू के रोने की आवाज सुनकर वह नीचे आए और रविंद्र को फंदे पर लटका पाया।

Facebook



