Shajapur News: राधा-कृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठे श्रद्धालु, जमकर गुलाल और फूलों से खेली होली

राधा-कृष्ण की भक्ति में सराबोर होकर झूम उठे श्रद्धालु, जमकर गुलाल और फूलों से खेली होली Holi played with gulal and flowers drowned in devotion to Radha-Krishna

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 01:28 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 01:29 PM IST

Holi played with gulal and flowers drowned in devotion to Radha-Krishna: शाजापुर। शाजापुर के गोवर्धननाथ मंदिर में भव्य फाग उत्सव मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण राधा की भक्ति में सराबोर होकर जमकर गुलाल और फूलों की होली खेली गई। दरअसल होली का पर्व नजदीक आते ही शाजापुर के कृष्ण मंदिरों में फाग के रंग उड़ने लगे हैं।

Read More:  शौक बड़ी चीज..! 64 की उम्र में बुजुर्ग के अजीबोगरीब कारनामे, देखकर दंग रह जाएंगे आप

रविवार को सोमवारिया बाजार स्थित गोवर्धननाथजी की हवेली में भव्य फाग उत्सव मनाया गया> जिसमें इंदौर से आए कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण का रूप धरकर विशेष नृत्य कर मौजूद भक्तों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया । वही फाग उत्सव को लेकर मुखिया परिवार द्वारा भव्य तैयारियां की गई थी, जिसमें भक्तों ने जमकर फूल और गुलाल से होली खेली । इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने मौजूद रहकर ठाकुर जी के साथ फाग उत्सव का आनंद लिया। फाग उत्सव का यह आयोजन देर रात तक चला।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें