स्कूलों में बढ़ी ठंड की छुट्टियां, नहीं रुक रहा सर्दी का सितम, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

School Winter Holiday 2023 कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों को मिली राहत, अवकाश की डेट बढ़ी, आदेश जारी, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल

  •  
  • Publish Date - January 17, 2023 / 10:12 AM IST,
    Updated On - January 17, 2023 / 10:12 AM IST

Tomorrow is a holiday in school

School Winter Holiday 2023: शाजापुर। इन दिनों सर्दी सितम ढा रही है। लगातार तापमान गिरने के चलते मौसम में ठंडक बढ़ रही है। उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते कई राज्यों के स्कूलों में ठंड की छुट्टियों को 2 से 3 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है। मध्यप्रदेश के शाजापुर में 5वीं तक और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 8वीं तक आज 17 जनवरी को भी शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

School Winter Holiday 2023:शाजापुर कलेक्टर ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा है कि शीतलहर को देखते हुए जिले के संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 वी तक विद्यार्थियों के लिए 17 जनवरी 2023 का अवकाश घोषित किया है।शीतलहर को देखते हुए जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी बालक-बालिकाओं के लिए 17 जनवरी का एक दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।

School Winter Holiday 2023:अलीगढ़ डीएम के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी बेसिक शिक्षा परिषद, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया है।आदेश का पालन न करने पर अगर स्कूल खुलने की शिकायत प्राप्त होती है, तो स्कूल के प्रधानाचार्य, प्रबन्धक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 15 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद करने के आदेश थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें