Shajapur Gang Rape: नाबालिग को चाकू की नोक पर किया अगवा… फिर 5 दिन तक अलग-अलग शहरों में गैंगरेप, 4 दरिंदों ने बताया हैवानियत की खौफनाक कहानी
Shajapur Gang Rape: नाबालिग को चाकू की नोक पर किया अगवा... फिर 5 दिन तक अलग-अलग शहरों में गैंगरेप, 4 दरिंदों ने बताया हैवानियत की खौफनाक कहानी
Shajapur Gang Rape | Image Source | IBC24
- मंडी में नाबालिग से गैंगरेप,
- चाकू दिखाकर अगवा किया,
- 5 दिन तक कई शहरों में घुमाया,
शाजापुर: Shajapur Gang Rape: जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अकोदिया नाके से अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मयंक विश्वकर्मा, अनस और राजा उर्फ विक्की उर्फ शहादत अकोदिया के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी दुर्गेश राठौर शाजापुर का निवासी है।
Read More : Alwar Conversion Case: नाबालिग से जबरन शादी, कलमा पढ़वाकर बदला धर्म, दो बार बेची गई लड़की ने भागकर बचाई जान
Shajapur Gang Rape: जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने लड़की को चाकू दिखाकर लोडिंग गाड़ी में बैठाया। उसे ओसानपुरा के पास एक ढाबे पर ले जाकर गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपी लड़की को शाजापुर ले गए। वहां मयंक के साले दुर्गेश राठौर ने शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। लड़की की तबीयत बिगड़ने पर उसे इंदौर ले जाया गया, जहां मयंक मौजूद था। पांच दिन बाद आरोपियों ने लड़की को बस में बैठा दिया। लड़की रानी बड़ौद पहुंची जहां से ग्रामीणों ने उसे अकोदिया पुलिस तक पहुंचाया।
Shajapur Gang Rape: पुलिस जांच में पता चला कि तीनों अकोदिया निवासी आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। राजा ऑटो चालक है और मयंक विश्वकर्मा पहले जिला बदर हो चुका है। परिजनों ने पांच दिन पहले ही लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंडी थाने में दर्ज करवाई थी। उन्होंने बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दे कि शूजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में गैंगरेप कि यह दूसरी बड़ी घटना है जिसको लेकर शहर वीडियो में भी काफी आक्रोश है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Facebook



