Morena News: कलेक्टर ने एक साथ 18 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, दिए कार्रवाई के निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Morena News: कलेक्टर ने एक साथ 18 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, दिए कार्रवाई के निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - December 21, 2023 / 06:33 PM IST,
    Updated On - December 21, 2023 / 06:49 PM IST

Morena News

मुरैना। Morena News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के कड़े एक्शन के बाद मुरैना कलेक्टर ने भी जिले का दौरा कर शिक्षा विभाग के शिक्षकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया। मुरैना जिले के कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जिले भर में स्कूलों का निरीक्षण कर लापरवाह 18 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों की वेतन काटी, साथी ही जिले में छात्रों को मिलने वाले मध्यान भोजन देने वाले समूहों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि मध्यान भोजन निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मीनू के आधार पर नहीं दे रहे थे उसमें एक दर्जन से अधिक मध्यान भोजन चलने वाले समूह को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: Sheopur News: मृत महिला के पति को नहीं मिला संबल योजना का लाभ, कलेक्टर से शिकायत कर लगाई मदद की गुहार

इस दौरान कलेक्टर ने स्कूल की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों से कुछ सवाल-जबाव भी किए, जिनका संतोषजनक जबाव न मिलने पर उन्होंने शैक्षणिक स्टाफ को फटकार लगाते हुए कहा कि बच्चे अगर पढ़ने आ रहे हैं तो शिक्षक उनके ऊपर मेहनत करें,जिसमें दो स्कूलों पर ताला लटका मिला और छात्र मैदान में खेल रहे थे। वहीं तीन स्कूलों में पदस्थ शिक्षक गैरहाजिर थे।

Read More: MP Assembly Winter Session 2023 : कांग्रेस के कारण खत्म हुई विक्रम संवत की परम्परा, विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव ने साधा निशाना 

 Morena News: निरीक्षण के बाद एक सीएसी सहित 18 शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं 6 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह की वेतन कटने रोकने के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर अंकित अस्थाना के साथ जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले और जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp