Sheopur News: मंदिर गई युवती को भगा ले गया पुजारी, शिकायत लेकर थाने पंहुचे परिजन, मामला जानकर उड़े पुलिस के होश

Sheopur News: मंदिर गई युवती को भगा ले गया पुजारी, शिकायत लेकर थाने पंहुचे परिजन, मामला जानकर उड़े पुलिस के होश

Sheopur News

श्योपुर।Sheopur News: प्रसाद और भभूत में नसिला प्रदार्थ खिलाकर युवती को ले उड़ा मंदिर का पुजारीए पुलिस ने आरोपी पुजारी ओर युवती की तलाश की शुरू । श्योपुर के शिवपुरी रोड़ व शहर से सटे क्रेशर कॉलोनी में नक्चा बालाजी मंदिर पर पुजारी मोहल्ले में ही रहने वाली युवती को लेकर रफूचक्कर हो गया। पुजारी का नाम रघुनाथ दास है जिसकी शिकायत लेकर परिजन श्योपुर एसपी कार्यालय पहुंचे और मंदिर पुजारी के खिलाफ श्योपुर एसपी को आवेदन दिया।

Read More: Loksabha Chunav 2024: चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी, बेवजह छुट्टी लेने पर होगी सख्त कार्रवाई 

Sheopur News: बताया कि पिछले चार पांच महीने से एक बाबा हनुमान जी के मंदिर पर रह रहा था जो हमारी लड़की को प्रसाद और भभूति में नशीला प्रदार्थ ख़िलाकर ले गया।  कई सालों से यह बाबा मंदिर में मुख्य पुजारी था और लगातार या श्रद्धालुओं का डाटा भी लगा रहता है जिले का प्रसिद्ध मंदिर है नक्चा बालाजी जहां बाबा युक्ति को प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाने के बाद वह युवती को मंदिर से लेकर भाग गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp