Strange statement of Congress MLA Babu Jandel
This browser does not support the video element.
स्वदेश भारद्वाज, श्योपुर। Strange statement of Congress MLA Babu Jandel: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल (Congress MLA Babu Jandel) ने बयान दिया है, कि मुझे गधे पर बिठालकर जुलूस निकलवाओ और श्मशान घाट पर जाकर पूजा करवाओ। दरअसल, कांग्रेस विधायक (Congress MLA Babu Jandel) ने यह बयान जिले में बारिश न होने और फसल में पानी न लगने की वजह से दिया है।
ऐसा इसलिए क्योंकि उज्जैन जिले के गाँव में सरपंच को ग्रामीणों ने गधे पर बैठाकर जुलूस निकाला था और श्मशान में पूजा की थी, जिसके बाद तत्काल बारिश होने लग गई थी। इसी का हवाला देकर विधायक (Congress MLA Babu Jandel) ने भी कहा, कि अगर मेरे गधे पर बैठकर जुलूस निकलने से अगर बारिश होती हो तो मे यह करने को तैयार हूं।
धार्मिक आस्थाओं का हवाला देते हुए भी विधायक (Congress MLA Babu Jandel) बोले की अगर बारिश नहीं होती है तो यह टोटका इस्तेमाल करना चाहिए। जिले में बारिश कम हुई है, जिसकी वजह से किसानों की फसले बर्बाद हो रही है, और इसी वजह से विधायक (Congress MLA Babu Jandel) ने अजीब बयान दिया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें