Reported By: Shalu Goswami
,Shivpuri Gang Marriage Racket/Image Source: IBC24
शिवपुरी: Shivpuri Gang Marriage Racket: शिवपुरी जिले में कथित गैंग शादी रैकेट का खुलासा हुआ है। ग्वालियर की “शुभ मंगल जोड़ी” के नाम से संचालित इस रैकेट में कॉल सेंटर की आड़ में युवाओं से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाता था और फिर अलग-अलग मदों में उनसे पैसे वसूले जाते थे।
Shivpuri Gang Marriage Racket: सूत्रों के अनुसार आरोपी सुनियोजित तरीके से कॉल सेंटर के जरिए युवाओं से संपर्क करते थे। पहले भरोसा जीतकर शादी तय कराने का लालच दिया जाता और फिर रजिस्ट्रेशन शुल्क, प्रोसेस फीस सहित अन्य खर्चों के नाम पर रकम ऐंठ ली जाती थी। इस पूरे नेटवर्क में संचालक, मैनेजर समेत कई अन्य लोग शामिल बताए जा रहे हैं, जो मिलकर इस कथित गैंग शादी रैकेट को चला रहे थे।
Shivpuri Gang Marriage Racket: मामले की जानकारी मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रैकेट से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि या विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता से जांच रही है और पीड़ितों की संख्या का भी आकलन किया जा रहा है।