The laborer called the father and uncle and brutally beat up the other laborer
This browser does not support the video element.
शिवपुरी। कोलारस अनाज मंडी में दाे मजदूरों में मुंहवाद हो गया। मुंहवाद इतना बढ़ गया कि एक मजदूर के पिता और चाचा ने मंडी पहुंचकर दूसरे मजदूर की लाठियों से जमकर मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियो के खिलाफ आपरधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मानीपुरा निवासी मनीष जाटव व महेंद्र जाटव कृषि उपज मंडी कोलारस में मजदूरी का काम करते हैं। दोनों मजदूर रोज की तरह आज भी मंडी में मजदूरी कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी भरने पर दोनों के बीच मुंहवाद हो गया। इसी मुंहवाद पर से महेंद्र जाटव ने अपने पिता लखन और चाचा इमरत को फोन लगाकर मंडी बुला लिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर मनीष जाटव को लात, घूंसों के अलावा लाठियों से जमकर पीटा और तब तक पीटते रहे जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया।
मंडी में ही किसी अन्य मजदूर ने चुपचाप से इस मारपीट का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। IBC24 से वीरेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें