बागेश्वर धाम जाने से पहले ​बिगड़ी शिवरंजनी की तबीयत, पैदल चल चलकर ऐसी हो गई है हालत

बागेश्वर धाम जाने से पहले ​बिगड़ी शिवरंजनी की तबीयत, पैदल चल चलकर ऐसी हो गई है हालत! Shivranjani's health deteriorated

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 12:57 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 01:02 PM IST

छतरपुर। Shivranjani’s health deteriorated पिछले कुछ दिनों से शिवरंजनी तिवारी का नाम छतरपुर के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ा जा रहा है। ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि शिवरंजनी बाबा से शादी की मनाकामना को लेकर गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा कर रही हैं। कुछ ही देर पहले शिवरंजनी तिवारी बागेश्वर धाम के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि शिवरंजनी तिवारी की तबीयत बिगड़ गई है।

Read More: शुक्र के गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, जीवन में बढ़ेगा रिश्तों का महत्त्व, होगी पैसों की बारिश 

Shivranjani’s health deteriorated बताया जा रहा शिवरंजनी को बुखार और सर्दी की शिकायत है। स्वस्थ्य होने के बाद शाम 4 बजे बागेश्वर धाम के लिए निकलेंगी। इससे पहले उनका एक बयान आया था कि वो बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम सरकार नहीं मिले तो भी दर्शन करने जाऊंगी। उन्होंने आगे कहा था कि मन में जो संकल्प लिया है उसको पूरा करूंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें