शोभा ओझा ने महिला आयोग के पद से दिया इस्तीफा, कहा- काम नहीं करने दिया जा रहा, विधायक अफसरों के खिलाफ पेंडिंग है केस
काम नहीं करने दिया जा रहा, विधायक अफसरों के खिलाफ पेंडिंग है केस! Shobha Ojha resigns from post of Women's Commission
भोपाल: Shobha Ojha resigns शोभा ओझा ने मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग के पद से इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ सरकार के दौरान आयोग की अध्यक्ष बनी शोभा ओझा ने सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Shobha Ojha resigns कमलनाथ सरकार के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनी शोभा ओझा ने पद छोड़ दिया है। इसके पीछे वो सरकार को वजह बता रही हैं। शोभा ओझा का आरोप है कि राज्य सरकार के कहने पर आयोग के दफ्तर पर ताले लगा दिए गए हैं, आयोग के अधिकारी सहयोग नहीं करते है। उन्होंने सरकार पर हाईकोर्ट के निर्देशों का मखौल उड़ाने का आरोप भी लगाया है। जबकि हाईकोर्ट ने पद पर बने रहने के लिए स्टे दिया है।
Read More: शिवसेना…संकट…सबक…भारी पड़ी बंद कमरे की सियासत! सीएम उद्धव ठाकरे ने कहां की चूक?
शोभा ओझा का ये भी आरोप है कि आयोग में कोई भी काम नहीं करने दिया जा रहा है, क्योंकि सरकार कई रसूखदारों के खिलाफ आई शिकायतों पर काम नहीं करने देना चाहती है। कई विधायक और अफसरों के खिलाफ महिता प्रताड़ना का मामले लंबित हैं।
बता दें कि शोभा ओझा का कार्यकाल 2023 में खत्म होने वाला है, उससे पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
Read More: दागी पर दंगल! राजनीति में अपराधीकरण को कौन दे रहा बढ़ावा?

Facebook



