मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करना हुआ आसान, महज 15 दिनों के अंदर मिलेगी अनुमति

Shooting of films has become easy in Madhya Pradesh, permission will be given within just 15 days

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

Shooting of films has become easy in Madhya Pradesh: भोपाल : बीते कुछ सालों से मध्यप्रदेश में शुटिंग का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीबुड के साथ साउथ तक की फिल्म निर्माताओं को एमपी की लोकेशन पसंद आ रही हैं। ऐसे में फिल्म शूटिंग की जलिट परिमिशनों को अब सरकार ने सरल कर दिया है।अब मध्यप्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने होंगे। वही अगर आप फिल्मों की शूटिंग करना चाहते है तो, इसके लिए संबंधित जिला के कलेक्टर के पास आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़े: Raipur Nagar Nigam का एक्शन | भू-माफिया के बनाए गए रास्ते को नगर निगम ने काटा

फिल्म की शूटिंग के लिए कलेक्टर द्वारा लेनी होगी अनुमति

Shooting of films has become easy in Madhya Pradesh: जिसके बाद कलेक्टर 15 दिनों के अंदर इसकी अनुमति जारी करेगा। इस प्रक्रिया में प्रथम अपीलीय अधिकारी की जिम्मेदारी संबंधित संभागों के आय़ुक्तों को दी गई है। तो वही द्वितीय अपील प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग से होगी। अब तक फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर काट कई स्तरों पर अनुमतियां लेनी होती थी। लेकिन अब अनुमतियों की प्रक्रिया को सरल करने के लिए कलेक्टर को अधिकार दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अनुमति की प्रक्रिया को भी लोक सेवा गारंटी में शामिल किया है। इसके साथ ही सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।