Driver arrested for killing 15 people in sidhi bus accident
Driver arrested for killing 15 people in sidhi bus accident: सीधी। मोहनिया टनल के पास बस हादसे का आरोपी ड्राइवर श्यामलाल रावत गिरफ्तार, आरोपी ट्रक ड्राइवर तीन बस को ठोकर मारकर हुआ था फरार, बस हादसे में 15 लोगों की हुई है मौत, 61 यात्री हुए थे घायल, शुक्रवार की शाम को आरोपी ट्रक ड्राइवर ने बस को मारी थी ठोकर, मध्य प्रदेश से फरार होने की फिराक में था आरोपी ड्राइवर, सीधी पुलिस ने ग्राम झोंकों थाना-बहरी से किया गिरफ्तार।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें