शख्स ने 12 लोगों पर चढ़ाया ऑटो, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में दाखिल
आरोपी ऑटो चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। मझौली थाना के जमुआ कोलगढ़ का मामला बताया जा रहा है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
Man rams auto over 12 people: सीधी। सीधी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पर चालक ने 12 लोगों पर ऑटो चढ़ा दिया है, बताया जा रहा है कि उसने जमीनी विवाद को लेकर इन लोगों पर ऑटो चढा दिया है। 12 लोगों पर ऑटो चढ़ा कर घायल किया है। जिन्हे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: चली गई इस नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, पार्षदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव
Man rams auto over 12 people: आरोपी ऑटो चालक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। मझौली थाना के जमुआ कोलगढ़ का मामला बताया जा रहा है। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

Facebook



