sidhi pravesh shukla urine case:
Sidhi pravesh shukla urine case: सीधी। सीधी पुलिस ने आदिवासी बालक पर पेशाब करने वाले कथित भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। ताजा समाचार मिलने तक गिरफ्तारी के बाद उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। इस बीच एक हलफनामा सामने आया है। यह हलफनामा पीड़ित का बताया जा रहा है। पीड़ित ने इस हलफनामे में कहा है कि आरोपी प्रवेश शुक्ला ने मेरे साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। वहीं, उसने अभी तक पुलिस में शिकायत भी नहीं करवाई है। प्रवेश शुक्ला पर जो कार्रवाई हो रही है, वह वीडियो के आधार पर हो रही है। साथ ही आदिवासी से जुड़ा मामला होने की वजह से सीएम ने इसे लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
वीडियो वायरल होने के बाद तीन जुलाई को एक हलफनामा तैयार करवाया गया है। इसमें पीड़ित का बयान है। उसने कहा है कि कुबरी के प्रवेश शुक्ला का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पूरी तरह से असत्य है। मेरे साथ प्रवेश शुक्ला ने कभी कोई ऐसा कृत्य नहीं किया है। इसके साथ ही उसने कहा है कि मेरे ऊपर कुछ लोग दबाव बना रहे हैं कि प्रवेश के खिलाफ केस करो, तुम्हें पैसा मिलेगा। उस वीडियो में दिखाया गया दृश्य पूर्ण रूप से फर्जी है।
इसके साथ ही हलफनामे में पीड़ित ने कहा है कि प्रवेश शुक्ला एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। इस वीडियो से मेरी भावनाएं भी आहत हुई हैं।
#BJP नेता ने किया आदिवासी बालक के ऊपर पेशाब | #ViralVideo देख CM ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश @ChouhanShivraj | @BJP4MP | #MadhyaPradesh | @Rahulsinha1810 | @KKMishraINC | @INCMP | @Raja_bhaiya76 pic.twitter.com/TQJAlVWGip
— IBC24 News (@IBC24News) July 4, 2023
वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में पीड़ित से जबरन हलफनामा लिखवाया गया है। इसके साथ ही बीजेपी ने प्रवेश शुक्ला से कन्नी काट ली है। विधायक केदार शुक्ला ने कहा है कि वह हमारा प्रतिनिधि है। सीएम ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि यह नजीर बनेगा।
अब हम आपको इस घटना से जुड़ी हर बात को बता रहे हैं, हम इस लेख में उस हर सवाल का जवाब सिलसिलेवार दे रहे हैं जिसे आप जानना चाहते हैं। साथ ही इस लेख में हम उन सवालों को भी उठाएंगे जिनका उत्तर अब तक नहीं मिल पाया है।
क्या है वारदात – सीधी के कुबरी बाजार में कोल आदिवासी युवक पर पेशाब की गई
कब हुई वारदात – 25 जून 2023
क्या थी वारदात – नशे में धुत्त में आरोपी ने कोल आदिवासी युवक पर पेशाब की
कौन है आरोपी – आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला,बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है
वीडियो कब सामने आया – 3 जुलाई 2023 की शाम
पुलिस ने अब तक क्या किया – बहरी थाने केस दर्ज,जांच टीम गठित,आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार किया गया
अब क्या होगा – आरोपी प्रवेश शुक्ला को कोर्ट में पेश किया जाएगा
क्या कहा मुख्यमंत्री ने – अपराधी केवल अपराधी होता है,उसकी कोई जाति,धर्म,पार्टी नहीं होती,आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो उदाहरण बने।
क्या है कमलनाथ के आरोप – मध्यप्रदेश पहले से ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है, में सीएम से मांग करता हूं कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए
क्या होगा सियासत पर असर – दोनों पार्टियों में आदिवासी हितैषी बनने की होड़ लगेगी, कांग्रेस इस घटना के जरिए सरकार और बीजेपी पर हमले तेज करेगी,सरकार सख्त कार्रवाई कर खुद को आदिवासियों का हितैषी बताएगी
जब वारदात 25 जून की तो 13 दिन तक पुलिस को जानकारी क्यों नहीं लगी ?
क्या पुलिस ने जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश की ?
क्या विपक्ष के आरोपों और सीएम के एक्शन के बाद हरकत में आई पुलिस ?
4 जुलाई को केस दर्ज हुआ,इस देरी का जिम्मेदार कौन ?
3 जुलाई को पीड़ित से एफिडेविट लिखवाया गया,क्या ये सोची समझी साजिश ?
एफिडेविट सामने आने के बाद ही प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी क्यों ?
क्या दबाव डाल कर पीड़ित से एफिडेविट बनवाया गया ?
क्या अपने सियासी रिश्तों,रसूख के कारण केस को कमजोर कर रहा है प्रवेश शुक्ला ?
क्या वीडियो जारी करना और एफिडेविट बनवाना प्रवेश शुक्ला की चाल
क्या सीधी में शिकायत दर्ज करवाने से पहले पीड़ित ने कुछ पुलिसकर्मियों से शिकायत की थी ?
read more: PM Modi के Raipur दौरे से पहले सैकड़ों मजदूर 3 दिन से रात दिन तैयार कर रहे सभा के लिए विशाल पंडाल
read more: गाड़ी वाला आज भी नहीं आया घर से कचरा लेने, शहर में फैल रही गंदगी, जानें वजह