Home » Madhya Pradesh » SP suspends 4 policemen including Kotwali TI, This matter is related to action against gamblers
Thana Incharge Suspend News: कोतवाली थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड.. जिला एसपी के कार्रवाई से महकमे में हड़कंप, जानें निलंबन की वजह
एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है, उनमें थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, सब-इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत, आरक्षक अक्षय तिवारी और आरक्षक आज़ाद खान शामिल हैं।
Publish Date - February 22, 2025 / 06:07 PM IST,
Updated On - February 22, 2025 / 06:08 PM IST
SP suspends 4 policemen including Kotwali TI || Image- IBC24 File
HIGHLIGHTS
सीधी में जुए के अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी सहित चार निलंबित
गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज, पुलिस की दबिश में दो आरोपी हुए फरार
एसपी ने कार्रवाई कर पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जनता ने फैसले की सराहना की
SP suspends 4 policemen including Kotwali TI : सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय को सूचना मिलने के बावजूद कार्रवाई न करने पर एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने सख्त कदम उठाते हुए टीआई समेत उनकी टीम के अन्य तीन सदस्यों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि जांच प्रभावित न हो, इसलिए यह निलंबन किया गया है।
दरअसल, शनिवार देर रात उप पुलिस अधीक्षक को गश्त के दौरान सूचना मिली कि थनहवा टोला में विश्वनाथ कुशवाहा के निर्माणाधीन मकान में जुए का अड्डा चल रहा है, जहां ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाई जा रही है। डीएसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और एक विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही दो आरोपी फरार हो गए।
एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है, उनमें थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, सब-इंस्पेक्टर आकाश सिंह राजपूत, आरक्षक अक्षय तिवारी और आरक्षक आज़ाद खान शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।