Singrauli Conversion News: पैसों की लालच देकर करवाया जा रहा था धर्मांतरण, खुलासा होने पर उड़े लोगों के होश

Singrauli Conversion News: नवानगर थाना क्षेत्र के गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराये जाने का मामला सामने

  • Reported By: Vijay Kumar Verma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 01:24 PM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 01:24 PM IST

Singrauli Conversion News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सिंगरौली जिले से सामने आया धर्मांतरण का मामला।
  • लोगों को पैसों की लालच देकर करवाया जा रहा था धर्मांतरण।
  • पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार।

सिंगरौली: Singrauli Conversion News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराये जाने का मामला सामने आया है। बीती रात निगाही मोड़ काली मंदिर के पास एक हॉल में सौ से अधिक महिला-पुरुष एकत्र थे। इन सभी को उड़ीसा से आये लोग ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे और ईसाई धर्म से संबंधित पूजा-पाठ करा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Oppo A6i launched: Oppo ने पेश किया दमदार स्मार्टफोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ कीमत भी जेब में फिट 

हिंदू संगठन के लोगों को मिले आपत्तिजनक ग्रंथ

Singrauli Conversion News:  मोहल्ले के कुछ लोगों को संदिग्ध गतविधि होने का संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस और धार्मिक संगठन और मानवाधिकार संगठन को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश दी, जहां पर सौ से अधिक महिला-पुरुष एकत्र थे। पुलिस के पहुंचने पर कुछ लोग भाग खड़े हुए। मौके से पुलिस को हिंदू धर्मविरोधी किताबें व अन्य सामग्री जब्त की है। जिस हॉल में धर्मातरण कराने का काम चल रहा था, वहां पर बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के विरोध में आपत्तिजनक ग्रंथ मिले हैं।

यह भी पढ़ें: iphone 17 Specifications: iphone17 की खूबियां जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग.. कीमतें तो और भी ज्यादा चौंकाने वाली.. 

उड़ीसा से सिंगरौली आये थे लोग

Singrauli Conversion News:  बताया जा रहा है कि, हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उड़ीसा से सिंगरौली आये कुछ लोग लंबे समय से नवानगर क्षेत्र में घूम-घूम कर गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों से संपर्क कर रहे थे। बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए रुपये, शिक्षा, चिकित्सा आदि का लालच दिया गया था। उड़ीसा से आये लोग गरीब वर्ग के लोगों को निशाने पर लेकर लालच देकर फंसा रहे थे। उसके बाद हिंदू धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म की शपथ दिलवाते थे। फिलहाल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।