Duriya Ganj Railway Station Name Change: स्टेशन का नाम ‘दुरिया गंज’ से ‘दरिया गंज’ करने पर मचा बवाल, ग्रमीण बोले – करना ही था तो बागेश्वर धाम..

Duriya Ganj Railway Station Name Change: स्टेशन का नाम 'दुरिया गंज' से 'दरिया गंज' करने पर मचा बवाल, ग्रमीण बोले - करना ही था तो बागेश्वर धाम..

Duriya Ganj Railway Station Name Change: स्टेशन का नाम ‘दुरिया गंज’ से ‘दरिया गंज’ करने पर मचा बवाल, ग्रमीण बोले – करना ही था तो बागेश्वर धाम..

Darya Ganj Railway Station Name Change। Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 18, 2025 / 02:37 pm IST
Published Date: January 18, 2025 2:30 pm IST

Duriya Ganj Railway Station Name Change: सिंगरौली। रेल लाईन वाले रेलवे स्टेशन का नाम बदलने पर हुआ विवाद शुरू हो गया है। दरअसल,  बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन का नाम दुरिया गंज से बदलकर “दरिया गंज” नया नाम किया गया किया गया है। वहीं, अब दरिया शब्द को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

Read More : RSS Leader Rakesh Sinha on TV Debate: ‘TRP बढ़ाने मुसलमानों की दाढ़ी और टोपी पर करवाते हैं कमेंट’… RSS के इस नेता ने किया बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप 

यह पूरा मामला छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम का है। लोगों का कहना है कि, रेलवे स्टेशन का नाम मुस्लिम इस्लामिक नाम से क्यों कर दिया गया। नाम बदलना ही था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते। बता दें कि, पहले हिन्दी और इंग्लिश में नाम लिखा गया था। वहीं अब उर्दू में भी लिखा गया। फिलहाल स्थानीय लोगों ने दरिया गंज स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम से करने की मांग की है।

Read More : Baby Kicks inside Stomach Live Video: कलयुग में बजरंगबली के अवतार को जन्म देने वाली है ये महिला? हनुमान चालीसा बजते ही लात मारने लगता है बच्चा, देखिए लाइव वीडियो

Duriya Ganj Railway Station Name Change: अगर रेल्वे स्टेशन का नाम बदलना ही था तो तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम कर देते, पहले हिन्दी और इंग्लिश में लिखा गया था नाम, अब उर्दू में भी लिखा गया!, इस्लामिक कर दिया रेल्वे स्टेशन का नाम ऐसे लोगों ने लगाए हैं आरोप। स्थानीय लोगों ने दरिया गंज स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम के नाम से करने की मांग की है।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में