Singrauli News: एडवर्टाइजमेंट पॉइंट बनाकर अवैध रूप से ये काम कर रहे संचालक, पोल खुलने पर निगम कमिश्नर ने कही ये बातें

Operators doing loss of revenue worth lakhs of rupees by illegally hoardings एडवर्टाइजमेंट पॉइंट बनाकर अवैध रूप से ये काम कर रहे संचालक

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 06:03 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 06:03 PM IST

Operators doing loss of revenue worth lakhs of rupees by illegally hoardings

सिंगरौली। जिले के नगरीय इलाकों में इन दिनों अवैध होर्डिंग की भरमार पड़ी है। होर्डिंग्स डिजिटल हो या फिर फ्लेक्स, दोनों ही अवैध रूप से लगाई जा रही है। इसके अलावा होर्डिंग्स लगाने वाले संचालक लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान कर रहे हैं। यह असुरक्षित होर्डिंग कभी भी लोगों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। यह अवैध डिजिटल होर्डिंग एवं फ्लेक्स नियम मानक के विपरीत भी लगाए गए है।

read more: Pendra News : रक्षक ही बना भक्षक..! युवती ने आर्मी के जवान पर लगाए गंभीर आरोप, आपबीती सुनकर कांप उठेगी रूह 

सिंगरौली जिले के नगर निगम इलाके में लगभग 7 से ज्यादा अवैध रूप से संचालकों द्वारा डिजिटल होर्डिंग लगाई गई है। इन होर्डिंग्स कि नगर निगम के तरफ से परमिशन नहीं है उसके बावजूद डिजिटल एडवरटाइजमेंट एजेंसी के द्वारा शहरों में कई जगह एडवर्टाइजमेंट पॉइंट बनाकर अवैध एडवर्टाइजमेंट कर रहे हैं। जब IBC 24 की टीम ने नगर पालिक निगम कमिश्नर पवन सिंह से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था, कि अवैध होर्डिंग की शिकायत मिली है। डिजिटल होर्डिंग को जप्त कर कार्यवाही की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें