Publish Date - May 28, 2025 / 05:44 PM IST,
Updated On - May 28, 2025 / 05:46 PM IST
UP Road Accident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
सुलियारी में भीषण सड़क हादसा,
कोयला परिवहन वाहन से टकराया बाइक सवार,
दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल,
सिंगरौली: Singrauli Accident News: लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलियारी में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तीन युवक बाइक से घर लौट रहे थे और उनकी बाइक खड़े कोयला परिवहन वाहन से टकरा गई।
Singrauli Accident News: हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान मनीष और दिनेश के रूप में हुई है। दोनों युवक पास ही स्थित एक निजी कोयला खदान में कार्यरत थे और ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। तीसरा युवक जो हादसे में घायल हुआ है को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।
Singrauli Accident News: घटना की सूचना मिलते ही लंघाडोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।