Reported By: Vijay Kumar Verma
,Singrauli News
सिंगरौली। Singrauli News: सिंगरौली जिले के सरई संकुल अंतर्गत शासकीय स्कूल के हेड मास्टर का एक शराब के नशे में चूर होने का वीडियो सामने आया। जिसमें वह ब्लैक बोर्ड पर कलेक्टर तक नहीं लिख पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंचते हैं और कक्षा में पढ़ाई कराने के स्थान पर उल जूल हरकतें भी करते रहते हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पहले भी कई बार शिकायत की है।
Singrauli News: वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि हेड मास्टर साहब शराब के नशे में स्कूल पहुंचे हैं और बच्चों को डांट फटकार रहे हैं एवं ब्लैक बोर्ड पर कलेक्टर लिखना चाह रहे हैं लेकिन क्लस्टर ही लिख पा रहे हैं। उधर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि टीम को जांच के आदेश दिए गए हैं रिपोर्ट आने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।