Singrauli News: प्राचार्य को नागवार गुजरी छात्र की ये बात, बेरहमी से की पीटाई, इतना मारा कि नाक और मुंह से निकलने लगा खून

Principal mercilessly thrashed class VIII student in Singrauli

  •  
  • Publish Date - July 22, 2023 / 07:50 PM IST,
    Updated On - July 22, 2023 / 07:51 PM IST

Principal mercilessly thrashed class VIII student in Singrauli सिंगरौली। जिले से बड़ी खबर है, जहां गणवेश की बात बच्चों से बताने के बाद छात्र की प्राचार्य ने पिटाई कर दी। फिलहाल छात्र को गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है।

READ MORE: नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर रुप से घायल, जानें मामला 

पूरा मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाई स्कूल गोभा का है जहां कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र मनोज पाल ने अपने अन्य साथी से यह बात बता दी कि उसे गणवेश मिल गया है। यही बात प्रभारी प्राचार्य को नागवार गुजरी और उसे दम भर पीटा गया। छात्र पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार शुरू करा दिया है।

READ MORE: ‘मैं पुलिसवालों की वर्दी उतरवा दूंगा..’, नशे में चूर डॉक्टर ने थाने में किया जोरदार हंगामा, देखें वीडियो

फिलहाल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस में भी दी गई है परिजनों ने बताया कि शासकीय विद्यालय गोभा के प्राचार्य संतोष कुमार ने पहले गाली गलौज की। इसके बाद लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल है । उसके नाक एवं मुंह से ब्लड भी निकल रहा था परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें