Principal mercilessly thrashed class VIII student in Singrauli सिंगरौली। जिले से बड़ी खबर है, जहां गणवेश की बात बच्चों से बताने के बाद छात्र की प्राचार्य ने पिटाई कर दी। फिलहाल छात्र को गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है।
पूरा मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाई स्कूल गोभा का है जहां कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र मनोज पाल ने अपने अन्य साथी से यह बात बता दी कि उसे गणवेश मिल गया है। यही बात प्रभारी प्राचार्य को नागवार गुजरी और उसे दम भर पीटा गया। छात्र पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार शुरू करा दिया है।
फिलहाल घटना की सूचना कोतवाली पुलिस में भी दी गई है परिजनों ने बताया कि शासकीय विद्यालय गोभा के प्राचार्य संतोष कुमार ने पहले गाली गलौज की। इसके बाद लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल है । उसके नाक एवं मुंह से ब्लड भी निकल रहा था परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। IBC24 से विजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें