Singrauli News: दुकान के सामने बैठे लोगों को उठाने से पहले हो जाएं सावधान..! इस घटना ने किया सोचने पर मजबूर

Knife attack on shopkeeper दुकान के सामने बैठे लोगों को उठाने से पहले हो जाएं सावधान..! इस घटना ने किया सोचने पर मजबूर

  •  
  • Publish Date - August 19, 2023 / 04:42 PM IST,
    Updated On - August 19, 2023 / 04:44 PM IST

Knife attack on shopkeeper

विजय कुमार वर्मा, सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना के झिगुरदा से खबर सामने आई है, जहां दुकानदार को दुकान के सामने बैठे युवक को उठाना मंहगा पड़ गया। आरोपी ने दुकानदार को गले में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल गंभीर रूप से घायल दुकानदार को जिला अस्पताल के रेफर किया गया था, जिसके बाद अब इलाज निजि अस्पताल में चल रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Read More:  दृष्टिहीन होने के बावजूद नहीं मानी हार, मेहनत और लगन से हासिल की पोस्ट मास्टर की नौकरी 

पूरा मामला मोरवा थाना के बरहवा टोला का है, जहां प्रतिदिन की तरह दुकानदार विजय साकेत अपने दुकान में बैठा था तभी अज्ञात आरोपी आया और दुकान के सामने बैठ गया। उसी समय दुकानदार ने आरोपी का उठने के लिये कहा। यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और आरोपी ने युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर के फारार हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें