Minister Vijay Shah Latest News: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, ये 3 अफसर करेंगे जांच, PHQ ने जारी किया आदेश

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, SIT formed in the case of controversial statement of minister Vijay Shah, these 3 officers will investigate

Minister Vijay Shah Latest News: मंत्री विजय शाह के विवादित बयान मामले में SIT का गठन, ये 3 अफसर करेंगे जांच, PHQ ने जारी किया आदेश

Minister Vijay Shah Latest News. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: May 20, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: May 20, 2025 12:02 am IST

भोपालः Minister Vijay Shah Latest News: कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की माफी सुप्रीम कोर्ट ने नामंजूर कर दी है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए SIT बनाने का निर्देश दिया है। इस पर मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से SIT गठित कर दी गई है।

Read More : Swiggy Share Price: Swiggy में हल्की तेजी, ब्रोकरेज बोले- 20% तक उड़ान बाकी 

Minister Vijay Shah Latest News: दरअसल, इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। शाह के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि आप लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। आप पब्लिक फिगर हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाने के आदेश दिए थे। इस पर मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से SIT गठित कर दी गई है। इसमें आईजी प्रमोद वर्मा, DIG कल्याण चक्रवर्ती, एसपी वाहिनी सिंह का नाम शामिल है। ये टीम 28 मई के पहले अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

 ⁠

विजय शाह ने दिया ऐसा बयान

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 14 मई को शाह के बयान पर नोटिस लेते हुए FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ इंदौर के महू थाने में FIR दर्ज की गई थी। इसके खिलाफ शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। बता दें कि मंत्री विजय शाह ने 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था, ‘उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।