Reported By: Niharika sharma
,King Edward Medical College News
इंदौर: Indore News इंदौर शहर में स्थित एक ऐतिहासिक धरोहर को एक ग्रुप की पार्टी ने भूतिया घर बना डाला है। यहां कुछ युवाओं ने हाल ही में इसे भूतिया बिल्डिंग में बदल दिया। परिसर में काफिन सजाकर कब्रिस्तान बना दिया गया है और इस ऐतिहासिक धरोहर के बाहर दीवारों पर लाल और काले स्प्रे से “ओ स्त्री कल आना”, “यू आर डेड”, “यू मेड ए मिस्टेक”, और “इट्स योर टर्न” जैसे डरावने कोट लिखे गए। जिससे यह ऐतिहासिक स्थल और भयावह दिखने लगा है।
Indore News जानकारी के अनुसार, मामला किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज का है। जहां परिसर में हाल ही में कुछ ऐसा भयावह हुआ, जिसकी गूंज रातभर चीखों के रूप में सुनाई देती रही। इस पुराने मेडिकल कालेज की बिल्डिंग को किंग एडवर्ड मेडिकल कॉलेज के नाम से भी जाना जाता है। यह कई वर्षों से जर्जर है।
सूत्रों के अनुसार, यह पूरी घटना उस रात की है जब कुछ युवाओं ने इस धरोहर में पार्टी की। एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जो इस धरोहर की देखरेख करता है, इस घटना के बाद हरकत में आ गया है। कॉलेज प्रशासन के बीच खलबली मच गई है और वे अब इस मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर किसने इस ऐतिहासिक इमारत को इस रूप में बदल दिया। यह धरोहर कई सालों से उपेक्षित पड़ी थी, लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों और प्रशासन का ध्यान फिर से इसकी ओर खींच लिया है।