IAS Santosh Verma Notice: ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर बड़ा एक्शन! राज्य सरकार ने थमाया नोटिस, इतने दिनों के अंदर मांगा जवाब

ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा को नोटिस, State government issues notice to IAS officer Santosh Verma for his comments on Brahmins

IAS Santosh Verma Notice: ब्राह्मणों पर टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर बड़ा एक्शन! राज्य सरकार ने थमाया नोटिस, इतने दिनों के अंदर मांगा जवाब

IAS Santosh Verma Notice. Image Source- IBC24


Reported By: Naveen Singh,
Modified Date: November 26, 2025 / 11:32 pm IST
Published Date: November 26, 2025 11:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ब्राह्मण समाज पर विवादित टिप्पणी को लेकर आईएएस संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी।
  • सरकार ने बयान को सामाजिक समरसता को ठेस पहुँचाने वाला और गंभीर कदाचार माना।
  • वर्मा को 7 दिनों में स्पष्टीकरण देने के निर्देश।

भोपालः IAS Santosh Verma Notice: मध्यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी और अजाक्स के नवनियुक्त राज्य अध्यक्ष संतोष वर्मा ब्राह्मणों पर किए गए अपने विवादित बयान को लेकर अब चौतरफा घिर गए हैं। अब राज्य सरकार ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है। राज्य सरकार ने नोटिस ने कहा कि आपके द्वारा एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं कर दे या उससे उसका संबंध नहीं बना ले” जैसी टिप्पणी करना प्रथम दृष्टया सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने एवं आपसी वैमनस्यता उत्पन्न करने वाला प्रयास प्रतीत होता है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से अपेक्षित आचरण के अनुरूप नहीं होकर अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों ना किया जाए? इस संबंध में 7 दिन के अंदर अपना जवाब पेश करें।

भरे मंच से कही ये बड़ी बात

IAS Santosh Verma Notice: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा था कि ‘मैं तब तक यह नहीं मानूंगा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना कर दे या उसका उससे संबंध नहीं बनाए। केवल आर्थिक आधार की बात है तो- जब तक यह रोटी-बेटी का व्यवहार ना होता तब तक हमको समाज के पिछड़ेपन, सामाजिक पिछड़ेपन के कारण आरक्षण की पात्रता मिलती रहेगी। आप खत्म कर दीजिए जाति- हमें नहीं चाहिए आरक्षण।’ बताया जा रहा है कि संतोष वर्मा ने अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांतीय अधिवेशन में 23 नवंबर को यह टिप्पणी की थी।

 ⁠


यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।