Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News | Photo Credit: IBC24
गुना: Guna News गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के पैंची गांव में पुलिस पर हमले की खबर सामने आ गई है। मामला एक लोधा समाज की बालिग युवती से जुड़ा है, जो 30 दिसंबर को एक मीना समाज के युवक के साथ लापता हुई थी। पुलिस ने युवती को दस्तयाब किया तो उसने बयान दिया कि युवक से विवाह कर लिया है और वह उसके साथ ही रहना चाहती है। इसके बाद युवती को काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।
इसी बात से नाराज़ होकर परिजन और समाज के लोग थाने पहुंचे और युवती को सौंपने की मांग करने लगे। पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही तो भीड़ ने बीनागंज हाईवे पर जाम करने की कोशिश की। इस दौरान एक आरक्षक को पकड़कर बदसलूकी भी की गई। हालात बिगड़े तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
हमले में एक SI और एक हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके सिर में टांके लगे हैं। दोनों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। और आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी गई है।