‘कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार’, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान

kathavachak devkinandan: 'कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार', कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 10:00 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 10:12 PM IST

This browser does not support the video element.

जबलपुर: kathavachak devkinandan कथावाचक देवकीनंदन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। देश दुनिया में अपनी कथा के माध्यम से काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। इसके अलावा देवकीनंदन अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते है। हाल ही में देवकीनंदन का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कृष्ण जन्मभूमि की बात कही है।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

kathavachak devkinandan उन्होंने मथुरा में कृष्ण जन्म​भूमि को लेकर कहा कि मन्दिर हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार है। 2024 का वोट राम के लिये दिया, अब मथुरा और काशी की बारी है। उन्होंने आगे कहा कि कृष्ण हो शिव हो राम हो इनपे कोई समझौता नहीं है। जो कृष्ण और सनातनी की बात करेगा, हम भी उसी की बात करेंगे।

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

काशी विश्वनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ भोलेनाथ की जगह है। जबरदस्ती उसको झीन कर रखे हुए हैं। अब सारे सबूत मिल गए, वैसे ही मथुरा में भी मिलेंगे। जहां जहां सच्चाई है वहां वहां हम हैं। सत्य यही है कि वो जगह हमारी है।

Read More: Edible Oil Price: आम जनता को जोरदार झटका..! फिर बढ़े तेल-तिलहनों के दाम, यहां देखें ताजा रेट 

आपको बता दें कि आज कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की सनातन यात्रा निकाली गई। इस दौरान उन्होंने आईबीसी 24 से बातचीत किया। साथ ही उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप मथुरा और काशी को दिलाने का वादा कर दो 2029 के वोट आपको देंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो