DEO cancelled promotion order
गुनाः मध्यप्रदेश के गुना के क्राइस्ट स्कूल में प्रबंधन ने भारत माता की जय बोलने छात्र को क्लास से बाहर निकाल दिया। इस मामले को लेकर पालकों ने अब प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभिभावकों ने क्राइस्ट स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं कई सामाजिक संगठन भी स्कूल के बाहर मौजूद है।
Read More : दुष्कर्म के बाद नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग की धमकी से लड़की ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने भारत माता की जय बोलने से इनकार करवाया है। सोमवार तक उन्हें और उनके खानदान को भी भारत माता की जय बोलना पड़ेगा। स्कूल पढ़ाने का काम करें कोई एतराज नहीं पर हिंदुस्तान में रहना होगा तो भारत माता की जय कहना होगा।
बता दें कि क्राइस्ट स्कूल प्रबंधन ने एक छात्र को राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोला था। इसके बाद प्रबंधन छात्र को क्लास से बाहर कर दिया था। इसी को लेकर नाराज पालकों ने आज स्कूल के सामने प्रदर्शन किया।