Summer schedule in Raja Bhoj Airport/Image Credit: Bhopal Airport X Handle
भोपाल : Summer schedule in Raja Bhoj Airport: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशन एयरपोर्ट पर 30 मार्च यानी शनिवार से समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने समर शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है। इस नए समर शेड्यूल के तहत रीवा, जबलपुर, रायपुर के लिए अब भोपाल से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी।
Summer schedule in Raja Bhoj Airport: भोपाल एयरपोर्ट से रीवा के लिए प्रतिदिन दोपहर 1:50 पर फ्लाई बिग एविएशन कंपनी की फ्लाइट रीवा के लिए रवाना होगी। इंडिगो एयरलाइंस दोपहर 2:10 पर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन करेगी। वहीं समर शेड्यूल में 15 फ्लाइट के समाय में परिवर्तन किया जाएगा। समर शेड्यूल के दौरान भोपाल से हैदराबाद के लिए तीसरी नई फ्लाइट शुरू होगी। इतना ही नहीं समर शेड्यूल के तहत भोपाल से गोवा और लखनऊ की फ्लाइट फ़िलहाल बंद रहेगी।