Summer schedule in Raja Bhoj Airport: राजधानी के एयरपोर्ट में आज से लागू होगा समर शेड्यूल, 15 फ्लाइट्स के समय में होगा परिवर्तन

Summer schedule in Raja Bhoj Airport: भोपाल के राजा भोज इंटरनेशन एयरपोर्ट पर 30 मार्च यानी शनिवार से समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 12:32 PM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 12:32 PM IST

Summer schedule in Raja Bhoj Airport/Image Credit: Bhopal Airport X Handle

HIGHLIGHTS
  • भोपाल के राजा भोज इंटरनेशन एयरपोर्ट पर 30 मार्च यानी शनिवार से समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है।
  • चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने समर शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है।
  • इस नए समर शेड्यूल के तहत रीवा, जबलपुर, रायपुर के लिए अब भोपाल से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी।

भोपाल : Summer schedule in Raja Bhoj Airport: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशन एयरपोर्ट पर 30 मार्च यानी शनिवार से समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने समर शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है। इस नए समर शेड्यूल के तहत रीवा, जबलपुर, रायपुर के लिए अब भोपाल से डायरेक्ट फ्लाइट उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़ें: CG Rape News: पहले किया नाबालिग का अपहरण, फिर शादी का झांसा देकर मिटाई हवस, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

बंद होगी इन दो शहरों के लिए फ्लाइट

Summer schedule in Raja Bhoj Airport: भोपाल एयरपोर्ट से रीवा के लिए प्रतिदिन दोपहर 1:50 पर फ्लाई बिग एविएशन कंपनी की फ्लाइट रीवा के लिए रवाना होगी। इंडिगो एयरलाइंस दोपहर 2:10 पर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन करेगी। वहीं समर शेड्यूल में 15 फ्लाइट के समाय में परिवर्तन किया जाएगा। समर शेड्यूल के दौरान भोपाल से हैदराबाद के लिए तीसरी नई फ्लाइट शुरू होगी। इतना ही नहीं समर शेड्यूल के तहत भोपाल से गोवा और लखनऊ की फ्लाइट फ़िलहाल बंद रहेगी।