vice principal vulgar comments to the girl students ;भोपाल ; मध्यप्रदेश के भोपाल में हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं बैठी अनशन में इस अनशन पर 200 से ज्यादा लोगो ने कॉलेज में हो रहे लड़कीयों के साथ अत्याचार को लेकर आवाज़ उठाई है । जिसके चलते हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्य रजनी नायर को वाइस प्रिंसिपल के पद से हटाया जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी है। 〈 >>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<< 〉
vice principal vulgar comments to the girl students :हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्य रजनी नायर लगातार कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को हर बात पर कमेंट करती थी । जिसके चलते छात्राओं का पढाई में ध्यान नहीं लगा पाती जिससे परेशान होकर कॉलेज की छात्राएं उप प्राचार्य रजनी नायर के खिलाफ धरने पर बैठी । मामला बीते सोमवार का है जब उप प्राचार्य रजनी नायर के प्रताड़ना से परेशान होकर छात्राओं ने यह कदम उठाया साथ ही डीन से रजनी नायर को पद से हटने की मांग की ।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल
vice principal vulgar comments to the girl students : जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डीन ने उप प्राचार्य रजनी नायर को पद से हटा दिया है। जिसकी जगह पर अब स्मिता टीजी को नया वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है इसके बाद भी छात्राओं अभी भी धरना प्रदर्शन में बैठी है। उनकी मांग है की रजनी नायर को पद से हटने के साथ साथ कॉलेज से भी बाहर निकला जाए। उनका कहना हैं अगर रजनी नायर कॉलेज में रही तो वह फिर से हमे परेशान करेगी ।मिली जानकारी के अनुसार एक छात्रा ने बताया की देर रात रजनी नायर ने धरना स्थल पर पहुंची और छात्राओं को धमकाया जिसके बाद छात्राओं ने अपना नारा और तेज़ करते हुए कहा कि अगर डीन हमारी मांग पूरी नही करेंगे तो कॉलेज की सभी स्टूडेंट्स सीएम हाउस का घेराव करेंगी।
vice principal vulgar comments to the girl students :इस बारे में बात करते हुए हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बताया की रजनी नायर उनकी शरीर की बनावट को लेकर कमेंट करती थी साथ ही अगर कोई स्टूडेंट पढ़ने में कमजोर है तो उन्हें कहती है तुम बड़े तालाब में जाकर मर क्यों नहीं जाते। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया की अगर कोई लड़की पतली दुबली है तो कहती है अपनी बॉयफ्रेंड को कहो ठीक से खाना खिलाये और जब हम उनकी बात का विरोध करते है तो वह घर पर झूटी कंप्लेंट करती है और घर वालो को भड़कते हुए कहती है की आपकी बेटी यहाँ पढ़ने नहीं आयाशी करने आई है ।
vice principal vulgar comments to the girl students :इस तरह की लगातार टिप्पण़ियां सुनकर परेशान छात्राओं ने इसकी शिकायत कई बार सीएम हेल्पलाइन पर की लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद एनएसयूआइ के बैनर तले सोमवार सुबह 10 बजे से मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने रात तक धरना दिया और यह भी कहा की अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल
vice principal vulgar comments to the girl studentछ; इस मामले को लेकर अब कॉलेज प्रबंधन सख्त हो गया है जिसके चलते अब कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स के लिए एक नोटिस जारी करते हुए कहा की अगर 2 घंटे में धरना खत्म कर वापस क्लास नहीं ज्वाइन किया तो अनुशासन के तहत सारे स्टूडेंट्स पर कर्रवाई कि जाएगी .।