अरे दिवानों मुझे पहचानो….शराब कारोबारी के साथ थानेदार ने किया डांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो
अरे दिवानों मुझे पहचानों....शराब कारोबारी के साथ थानेदार ने किया डांस! Thanedar Dance with Liquor Dealer Video Viral on Social Media
सिवनी: Thanedar Dance with Liquor Dealer जिले के एक मशहूर शराब व्यवसायी के साथ नाचते हुए नरसिंगपुर के थानेदार अमित दानी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म डॉन और लावारिस फिल्म के गानों पर थानेदार थिरकते दिखाई दे रहे हैं।
Thanedar Dance with Liquor Dealer दरअसल, सिवनी जिले का एक मशहूर शराब व्यवसायी और थानेदार उससे मिलने पेंच टाइगर रिजर्व में बने उसके रिसोर्ट में गए थे, जहां उनके कुछ साथी भी मौजूद थे। जो लगातार उनकी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं। बस फिर क्या था थानेदार साहब जोश में आ गए।
उन्होंने डॉन फिल्म का अरे दीवानो मुझे पहचानो गाना लगवाकर अपने दोस्त के साथ अपने डांस का जौहर दिखा दिया ये ज़रूर था कि जब दानी साहब ये कलाकारी पेश कर रहे थे, तब उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनकी ये कलाकारी कमरे में क़ैद की जा रही है। कुछ भी हो लेकिन नरसिंगपुर थाने के थानेदार साहब का 3 मिनट 40 सेकेंड का ये वीडियो वायरल होने के बाद साहब एकदम चर्चा में आ गए हैं।

Facebook



