मप्र के सतना में पुलिस पर हमला करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया

मप्र के सतना में पुलिस पर हमला करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 12:16 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 12:16 PM IST

सतना (मप्र), तीन मई (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना में इस सप्ताह की शुरुआत में एक पुलिसकर्मी को कथित तौर पर गोली मारकर घायल के आरोपी शनिवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 28 मार्च को जैतवारा पुलिस थाना के परिसर में हुई गोलीबारी के सिलसिले में शुक्रवार रात आरोपी अच्छू शर्मा को गिरफ्तार किया है। हमले में हेड कांस्टेबल प्रिंस गर्ग के कंधे के पास गोली लगी थी।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने शर्मा को पकड़ने के लिए 12 टीम गठित की थीं और उस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली और जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने कोटर पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप मिश्रा पर गोली चला दी। मिश्रा बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शर्मा के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।

भाषा सं दिमो खारी

खारी