controversy about going to school : शाजापुर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एक ओर जहां बच्चों के लिए स्कूल जाने के लिए अभियान चला रहे है। वहीं शिक्षा के दुश्मन इस अभियान में दखल दे रहे है। देश- प्रदेश में सरकार दलितों को एक समान अधिकार देने में लगी है। वहीं दूसरी ओर गांव में आज भी जातिगत भेदभाव देखा जा रहा है। शाजापुर में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां स्कूल जा रही नाबालिग को कुछ दबंगों द्वारा रोका गया और स्कूल ने जाने को कहा। यह बात इतनी बड़ गई की दो पक्ष आमने सामने हो गए। पहले तो दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई और फिर धीरे-धीरे विवाद इतना बड़ गया कि लाठी-ठंडे तक चल गए। इस विवाद में छात्रा के परिवार के पांच लोग घायल हो गए है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: जहरीली शराब से मचा कोहराम, अब तक 18 की मौत, 45 की हालत गंभीर
controversy about going to school : वहीं छात्रा का कहना है कि उसकों पढ़ाई में बहुत रूचि है, लेकिन आए दिन उसके गांव वाले उसको स्कूल न जाने के लिए धमकी देते रहते है। इतना ही नहीं गांव के लोग मेरे परिवार वालों को भी डराते है। साथ ही बताया कि जब मैं स्कूल से लौट रही थी तो गांव के कुछ लोगों ने मेरा रास्ता रोक लिया और कहा कि जब गांव की कोई लडकी स्कूल नहीं जाती तो तुम क्यों जा रही हो आज से अगर तुम स्कूल गई तो अंजाम ठीक नहीं होगा। घर आने पर यह बात छात्रा ने अपने भाई को बताई तो भाई ने गांव के लोगों का विरोध करते हुए कहा कि मेरी बहन तो स्कूल जाएगी। इस बात पर गांव के लोगों ने मेरे परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस घटना को समझते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें