Jabalpur News: वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चीतल का शिकार करने वाले तीन लोगों को दबोचा, हथियार भी बरामद

Jabalpur News: वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, चीतल का शिकार करने वाले तीन लोगों को दबोचा, हथियार भी बरामद

Jabalpur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
  • चीतल की खाल और मांस बरामद
  • तीन आरोपियों की गिरफ्तारी

जबलपुर: Jabalpur News जिले के कुंडम वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही शिकारियों के पास से चीतल की खाल मांस और शिकार में उपयोग हथियार भी बरामद किए हैं।

Read More: Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

Jabalpur News जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडम वन परिक्षेत्र की टीम को मुखबिर से बघराजी गांव में श्रीलाल कोल और सुरेश गोटिया के घर में चीतल की खाल और मांस रखे होने की सूचना मिली थी।

Read More: MP News: जीतू पटवारी के भाइयों पर FIR का मामला गरमाया, कांग्रेस ने PHQ पहुंचकर की निष्पक्ष जांच की मांग

जिस पर कुंडम रेंजर महेश चंद्र कुशवाहा की टीम ने दबिश देते हुए घरों की तलाशी लेने पर शिकारियों के घर से चीतल की खाल और मांस समेत शिकार में उपयोग किए गए हथियार बरामद हुए दोनों को हिरासत में लिया।

Read More: CG News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक और भवन! 5 महीने में ही पड़ने लगी दरारें, इतने करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण 

साथ ही शिकार में शामिल एक अन्य आरोपी राजकुमार कोल को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

क्या कुंडम वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार हुआ है?

कुंडम वन परिक्षेत्र में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है।

चीतल शिकार मामले में कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं?

चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी—श्रीलाल कोल, सुरेश गोटिया और राजकुमार कोल को गिरफ्तार किया गया है।

क्या शिकार में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद हुए हैं?

चीतल के शिकार में उपयोग किए गए हथियार वन विभाग की टीम ने बरामद किए हैं।