Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News जिले के कुंडम वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करने वाले तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही शिकारियों के पास से चीतल की खाल मांस और शिकार में उपयोग हथियार भी बरामद किए हैं।
Jabalpur News जबलपुर डीएफओ ऋषि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंडम वन परिक्षेत्र की टीम को मुखबिर से बघराजी गांव में श्रीलाल कोल और सुरेश गोटिया के घर में चीतल की खाल और मांस रखे होने की सूचना मिली थी।
जिस पर कुंडम रेंजर महेश चंद्र कुशवाहा की टीम ने दबिश देते हुए घरों की तलाशी लेने पर शिकारियों के घर से चीतल की खाल और मांस समेत शिकार में उपयोग किए गए हथियार बरामद हुए दोनों को हिरासत में लिया।
साथ ही शिकार में शामिल एक अन्य आरोपी राजकुमार कोल को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।