पूर्व मुख्यमंत्री ने गोबर फेंक बंद करवाई थी शराब दुकान, वापस खुला देख हुई आग बबूला, जानें क्या कहा…

Former Chief Minister Uma Bharti : मध्यप्रदेश के ओरछा में जिस शराब दुकान का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गोबर फेंक कर किया था अब उसी दुकान को वापस खुला देख एक बार फिर वह आग बबूला हो गई है।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2022 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Former CM Uma Bharti on mining mafia

Former Chief Minister Uma Bharti : भोपाल – मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों शराब दुकानों के विरोध में सुर्खियों में बनी हुई है। आए दिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच रहा है। वहीं एक बार फिर वह गुस्से में दिखी। दरअसल, मध्यप्रदेश के ओरछा में जिस शराब दुकान का विरोध पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गोबर फेंक कर किया था अब उसी दुकान को वापस खुला देख एक बार फिर वह आग बबूला हो गई है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर गुस्सा जताया है। उन्होंने बताया है की ये वहीं दुकान है जिसका विरोध गोबर फेंककर जताया गया था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Different Time Table : मां ने 6 साल के बेटे के साथ किया पढ़ाई का एग्रीमेंट, बिना शरारत के दिन बिताया तो मिलेंगे इतने रुपए 

Former Chief Minister Uma Bharti : दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैं आज सुबह ओरछा में थी, रामराजा सरकार के दर्शन कर के मन प्रसन्नता से भर जाता है, लेकिन ओरछा के मंदिर आते-जाते ठीक ओरछा के मुहाने पर देसी विदेशी शराब की बड़ी भारी दुकान मेरी रामभक्ति को चुनौती देती है। ओरछा की है देसी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरण देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।

read more : CNG-PNG Prices : उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर! CNG-PNG की कीमतें होगी कम, जल्द आ सकता है फैसला 

Former Chief Minister Uma Bharti : जानकारी के मुताबिक, ओरछा के रामराजा मंदिर के पीछे मेन सड़क पर ये शराब की दुकान खुली हुई है। इसको लेकर अब तक कई लोग विरोध जाता चुके हैं। इस पर पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भर्ती ने 14 जून के दिन गोबर फेंक कर दुकान का विरोध जताया था साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी थी कि ये दुकान बंद करवाई जाए।

 

read more : BJP की जिला कोर कमेटी की बैठक खत्म, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई मीटिंग, नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी 

Former Chief Minister Uma Bharti : लेकिन उसके बाद अब एक बार फिर वहीँ पर शराब की दुकान खुली देख उमा भारती का गुस्सा फुट गया है। भाईदूज के अवसर पर उमा भारती ओरछा गई थी। ऐसे में जब वह रास्ते से जा रही थी तब शराब की दुकान को खुला देख भड़क उठी। ये पहली बार नहीं है जब उमा भारती ने विरोध जताया इससे पहले भी वह कई शराब की दुकानों को लेकर विरोध जाता चुकी हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें