Reported By: Amit Khare
,Diamonds in Panna | Source : IBC24
पन्ना। Diamonds in Panna : मध्यप्रदेश की डायमंड नगरी पन्ना में एक बार फिर एक युवती एवं युवक की किस्मत चमकी है दोनो को 3-3 नग हीरा खदान से प्राप्त हुए है। बता दें की जिले की सरकोहा हीरा कगदान में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल एवं दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मिले जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया है। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है जिन्हें आगामी 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों के द्वारा 6 नग हीरे जमा किये गए है। इनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है। इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। बिक्री के बाद रॉयल्टी काट कर शेष रकम हीरा पाने वाले को दे दी जाएगी। आगामी नीलामी में अब 127 नग हीरे रखे जाएंगे जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यपारियों के आने की संभावना है।