Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर: MP Indore News मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां नवविवाहित दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग में अपने हनीमून के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। इस घटना ने पूरे परिवार को चिंता में डाल दिया है। राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।
MP Indore News मिली जानकारी के अनुसार, घटना इंदौर जिले की है। बताया जा रहा है कि नवदंपति की शादी 16 दिन पहले 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। जिसके बाद दोनों 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे और बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां उन्होंने मां कामाख्या देवी के दर्शन किए। 23 मई को वे मेघालय के शिलांग में थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।
हैरानी की बात ये है कि दंपति की एक्टिवा स्कूटर शिलांग में एक खाई के पास लावारिस हालत में मिली है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और गहराती जा रही है, स्थानीय पुलिस से तत्काल मदद नहीं मिलने पर परिजनों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया। जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी।
त्रिपाठी लगातार शिलांग पुलिस के संपर्क में हैं और मामले की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं, गुमशुदगी के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़ित परिवार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। आईबीसी 24 से बातचीत में परिवार ने गुहार लगाई है कि सोनम सिर्फ उनके घर की बहु नहीं है बल्कि इस शहर की बेटी भी है। इसलिए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव इस मामले में दखल दे और उन्हें खोजने में सरकार हस्तक्षेप करें।
परिजनों का कहना है कि उन्हें अपनी बेटे और बहु की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता है, और अब उन्हें राज्य सरकार से ही उम्मीद है, सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे हैं, शिलांग में दोनों को खजने के प्रयास हो रहे है