निगम के दावे हुए ठप्प.. तालाब में तब्दील हुई सड़कें, लोगों को बड़ी समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
Corporation's claims stalled: निगम के दावे हुए ठप्प.. Roads turned into ponds, people are facing big problems
इंदौर। Corporation’s claims stalled: शहर में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। इसके कारण सड़कों पर पानी भर गया और वे तालाब बन गए हैं। शहर के अधिकांश हिस्सों में कार और दो पहिया वाहन पानी से डूबने के चलते ख़राब हो गए। जलजमाव के कारण कई चौराहों पर जाम की स्थिति भी बनी हुई है। शहर की कई निचली बस्तियों के साथ ही पॉश इलाके में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।
ऐसी स्थिति में मिला महिला और दो मासूमों का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में सामने आई ये वजह
Corporation’s claims stalled: बता दे कि निगम ने दावे किए थे की शहर में कही भी जलजमाव की स्थिति नहीं होगी, लेकिन शहर में हुई बारिश ने ही निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है। हालांकि लगातार पांच दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन शुक्रवार को तेज़ बारिश के चलते अब तक एक इंच बारिश दर्ज़ की जा चुकी है। जबकि बारिश का कोटा पूरा हो चूका है और अब तक 45 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं आज शहर में दिनभर अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Facebook



